17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर मास्क पर 500 तक जुर्माना, प्लेटफॉर्म पर जांच तक करने नहीं आ रहा कोई

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य

2 min read
Google source verification
ratlam_railway.png

रतलाम. देश में कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रॉन से पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है। इसका संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि देश के हर राज्य में इसके मामले सामने आने लगे हैं और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारतीय रेलवे ने हाल ही में ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म पर बगैर मास्क वाले यात्रियों को चेतावनी देते हुए 500 रुपए तक का जुर्माना करने की बात ही है। सोमवार को यह आदेश जारी किए गए, जबकि अगले ही दिन बगैर मास्क के यात्री ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म पर थे।

रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर करीब 2.15 बजे जब गोल्डन टेंपल मेल एक्सपे्रस ट्रेन आई तो उसके इंतजार में बैठे यात्री बगैर मास्क ही थे। इनको न तो टीटीई नहीं अन्य कोई रेल कर्मचारी ने टोका। ऐसे में एक दिन पूर्व सोमवार को रेलवे द्वारा किए गए इस दावे की हवा निकल गई, जिसमे कहा गया था कि अब ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म पर कोई बगैर मास्क पाया गया तो ५०० रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

रेलवे ने जो निर्णय रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद लिया था, वो सोमवार - मंगलवार रात करीब १२ बजे से लागू हो गया था। इसके बाद भी रेलवे के अधिकारियों ने कागज में जारी हुए आदेश के बाद जुर्माना तो दूर, बगैर मास्क वाले यात्रियों को रोकना - टोकना तब जरूरी नहीं समझा। ऐसे में रेलवे रेल मंडल मुख्यालय पर ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आए, इसके प्रति कितनी गंभीर है, यह सिद्ध होता है।

असल में रेलवे के कई कार्यालय रेलवे स्टेशन पर चलते है। इन कार्यालय में कर्मचारी नाक के नीचे तक मास्क लटकाकर तो रखते है, लेकिन मास्क लगाने के जो नियम है उसका पालन नहीं करते है। इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी देने वाले रेल कर्मचारी विशेषकर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी नियम का पालन करते नजर नहीं आते है। ऐसे में जिनकी जवाबदेही बगैर मास्क वाले यात्रियों को रोकने की है, वे स्वयं ही नियम का पालन नहीं कर रहे है। रेलवे स्टेशन पर सुबह से लेकर शाम तक दोनों दिशा की 100 से अधिक यात्री ट्रेन का आना - जाना हुआ, लेकिन बगैर मास्क वाले यात्रियों पर जुर्माना तो दूर रोका तक किसी ने नहीं।

यात्री स्वयं जागरुकता दिखाए
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने कहा है कि अर्थदंड एक उपाय है मास्क के लिए पे्ररित करने के लिए, लेकिन यात्री स्वयं ही जागरुकता दिखाए व बगैर मास्क प्लेटफॉर्म व ट्रेन में नहीं आए।

देखें रतलाम रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का वीडियो...